Type Here to Get Search Results !

झुंझुनूं में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभमहीनेभर चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम

झुंझुनूं में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ


महीनेभर चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम


जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने दिलाई यातायात नियमों की शपथ

झुंझुनूं, 1 जनवरी। सीकर रोड स्थित परिवहन कार्यालय परिसर में गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने की, जबकि मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा तथा पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता सतीश गुप्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को यातायात नियमों की पालना की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलेभर में एक माह तक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाना है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें प्रशासन के साथ आमजन की सहभागिता भी आवश्यक है। यदि प्रत्येक व्यक्ति नियमों का पालन करे, तो दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है। उन्होंने वाहन चालकों से हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचने तथा नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की अपील की।
जिला परिवहन अधिकारी मोनू सिंह मीणा ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले में विशेष जांच अभियान, जागरूकता रैलियां, विद्यालयों में कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक एवं प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट) को चिन्हित कर आवश्यक सुधारात्मक कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान गायक जाकिर अब्बासी का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन भावना शर्मा ने किया। अंत में सभी उपस्थितजनों से सुरक्षित, संयमित एवं जिम्मेदार वाहन संचालन का संकल्प लेने का आह्वान किया गया। उस दौरान परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव, रोहिताश कुमार भगासरा‌ समेत परिवहन कार्यालय के‌ कर्मचारी एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ