सुजानगढ़ (नागेश कुमार कौशिक) क्षेत्र के गांव उडवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा प्रियंका सीवल ने 69वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता U-17 में जो कि बरेली उत्तरप्रदेश में आयोजित हो हुई । उसमें राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया । क्षेत्र की होनहार खेल प्रतिभा प्रियंका बॉलीबॉल टीम की कप्तान है। नेशनल सिल्वर मेडल जीतकर लौटी बिटिया का सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही आरपीएफ एएसआई रविन्द्र सिंह श्योराण समेत अनेक लोगों ने प्रियंका एवं कोच रवि श्योराण का माला साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया । इस अवसर पर मुकेश शर्मा, संतोष गुलेरिया, हरि सारण, किशनाराम सहारन सहित उड़वाला गांव के लोग भी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ