श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय धार्मिक यात्रा अग्रसेन भवन झुंझनू से रवाना
महाकुंभ में जाने वाले लोगों का जोश 'हाई', हर दिन झुंझुनूं से ग्रुप हो रहे रवाना, एक और ग्रुप आज हुआ प्रयागराज के लिए रवाना
झुंझुनूं (चंद्रकांत बंका) प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने वाले लोगों का जोश लगातार हाई हो रहा है। यही कारण है कि पूरे देश के कोने—कोने से लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंच रहे है। इसी क्रम में झुंझुनूं से भी हर दिन अलग—अलग ग्रुप महाकुंभ के लिए रवाना हो रहे है।
श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के संयोजन में भी 14 दंपत्तियों, यानि कि 28 सदस्यों का एक ग्रुप पांच दिन की धार्मिक यात्रा पर बुधवार को रवाना हुआ। संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि पांच दिवसीय धार्मिक यात्रा का 12 फरवरी रात्रि विश्राम वृंदावन, 13 फरवरी रात्रि विश्राम अयोध्या, 14 फरवरी रात्रि विश्राम काशी विश्वनाथ वाराणसी एवं 15 फरवरी रात्रि विश्राम प्रयागराज कुंभ में होगा। 16 फरवरी को यात्रा झुंझुनू वापस आएगी। अग्रसेन भवन में पूजा अर्चना और शुभकामनाओं के साथ सभी सदस्यों को रवाना किया गया।
इस मौके पर श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्था व सुनिल पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, प्रदीप पाटोदिया, श्रवण केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, रोहिताश्व बंसल, सुनिल तुलस्यान एवं राकेश टीबड़ा ने सभी महिला एवं पुरुष यात्रियों का साफा एवं दुपट्टा ओढ़ाकर ड्राई फ्रूट एवं मिठाई, खजूर खिलाकर रवाना किया।
डॉ. तुलस्यान ने बताया कि पांच दिवसीय धार्मिक यात्रा में अग्रवाल समाज झुंझुनूं के अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला, श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, टाॅयल एवं ग्रेनाइट व्यवसायी कमल केजड़ीवाल, रेमंड्स एवं सौरभ डिपार्टमेंट स्टोर के पुष्कर खेतान, टैक्स बार एसोसिएशन के राजेश केजड़ीवाल, वस्त्र व्यापार संघ के अनिल राणासरिया, संजय नांगलिया, संजय राणासरिया, झुंझुनूं जिला केमिस्ट एसोसिएशन के मनीष बगड़िया, कमल डालमिया, जुगल हलवाई, सामाजिक कार्यकर्त्ता अशोक सुल्तानिया एवं सूरज केडिया शामिल है। जो अपनी पत्नी के साथ रवाना हुए है।
मई माह में कोवलम फैलोशिप ट्यूर प्रस्तावित
डॉ. तुलस्यान ने बताया कि श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था सामाजिक सरोकारों में पिछले पांच सालों से अग्रणी भूमिका निभा रहा है। जिसमें कोरोना काल में मास्क, सैनिटाइजर, राशन सामग्री वितरण बड़े स्तर पर किया गया था। प्रतिवर्ष तुलसा लगे गमलों का वितरण, हर वर्ष सर्दी के मौसम में हजारों की संख्या में कंबल वितरण, स्कूली बच्चों को स्वेटर, जूते, जुराब, पाठ्य सामग्री इत्यादि का वितरण सहित अन्य सेवा के कार्य किए जाते हैं। इसी के साथ 2024 मई माह में गोवा फैलोशिप ट्यूर का सफल आयोजन किया गया। इस वर्ष 2025 मई माह में कोवलम (केरल) फेलोशिप टूर का आयोजन प्रस्तावित है। इसी क्रम में पांच दिवसीय उक्त धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया है। प्रतिवर्ष पिछले कुछ वर्षों से झुंझुनू आशीर्वाद पैलेस से श्री श्याम मंदिर खेतान मोहल्ला स्थित झुंझनू धाम के लिए निशान पदयात्रा का आयोजन भी किया जाता है। इस वर्ष 10 मार्च को निशान पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा। संस्था के संयोजन में जिला जेल झुंझुनूं में सुनिल पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन के से पुस्तकालय कक्ष का निर्माण करवाया गया। राजधानी क्राफ्ट एंड डॉटर्स के बजरंगलाल अग्रवाल सोलानावाले के सौजन्य से जिला जेल झुंझुनूं में रोटी मेकिंग मशीन लगवाई गई तथा अन्य दानदाताओं के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर गर्मी के मौसम में वाटर कूलर भी लगवाए गए।
श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के सभी ट्रस्टीज की यह भावना हमेशा रही की सेवा का सम्मान होना चाहिए। इसी क्रम में संत, महात्माओं, दानदाताओं एवं विशिष्ट जन का हमेशा ही स्वागत अभिनंदन एवं सम्मान करना एक परंपरा बन गई है।
प्रयागराज महाकुंभ के बारे में........
जय मां गंगे हर हर गंगे
जय त्रिवेणि तीर्थराजं, मोक्षदायि प्रयागराजम्।
वृंदावन अयोध्या काशी विश्वनाथ एवं प्रयागराज तीर्थ यात्रा का शुभारंभ पवित्र संकल्प है। त्रिवेणी संगम सहित सरयू नदी एवं वाराणसी में स्नान से आत्मशुद्धि और जीवन के पापों का नाश होता है। सभी श्रद्धालु भक्त सपरिवार संग यात्रा श्रद्धा, सामूहिक पुण्य और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक है। यह पावन यात्रा आप सभी के परिवारों पर ईश्वर की कृपा और आनंद का मार्ग प्रशस्त करेगी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ