Type Here to Get Search Results !

स्पार मल्टीस्पेशलिटी एंड ट्रामा सेन्टर झुन्झुनू

स्पार मल्टीस्पेशलिटी एंड ट्रामा सेन्टर झुन्झुनू


झुंझुनू(चंद्रकांत बंका) गुढ़ा मोड स्तिथ डॉ सुनीता लांबा  द्वारा संचालित स्पार अस्पताल झुंझुनू का एक मात्र एडवांस्ड टेक्नोलॉजी युक्त ट्रॉमा सेन्टर जहा झुंझुनू के एक मात्र हैंड सर्जन ,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ दुष्यंत सोनी प्रतिदिन अपने सेवाएं दे रहे है। और चिरंजीवी जैसे योजना में ऑपरेशन भी कर रहे है।  कैंसर रोग विशेषज्ञ में डॉ नरेश जांगिड़ व डॉ सुधीर पलसानिया अपने सेवाएं माह के प्रत्येक दूसरे व चौथे शनिवार (8 व 22 फरवरी ) को  दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक अपने सेवाएं देंगे। न्यूरो सर्जरी में डॉ संजीव सिंह माह के प्रत्येक  चौथे बुधवार (26 फरवरी ) को अपने सेवाएं दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक अपने सेवाएं देंगे। रीड़ की हड्डी रोग विशेषज्ञ में डॉ नितिन गोयल माह के प्रत्येक तीसरे शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक देंगे। ये सभी सेवाएं स्पार अस्पताल की छत के निचे उप्लब्द्त है जिसे मरीजों को कहे जाने को आवश्कता नहीं पड़ेगी मरीजों का समय व पैसा भी बचेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ