Type Here to Get Search Results !

नेहा शर्मा पीएचडी की उपाधि से सम्मानित।

नेहा शर्मा पीएचडी की उपाधि से सम्मानित।

सूरजगढ़
नेहा शर्मा पत्नी वैद्य जयंत शर्मा को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया है। नेहा को पर्यावरण नियोजन और कृषि विकास का स्तर (सूरजगढ़ क्षेत्र के संदर्भ में एक भौगोलिक अध्ययन ) विषय में शोध के लिए पीएचडी की उपाधि दी गई है । नेहा ने अपना शोध कार्य डॉ तरुण कुमार यादव के निर्देशन में श्री जे जे टी विश्वविद्यालय से पूरा किया है ।आज जेजेटी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में तेलंगाना के राज्यपाल ने उन्हें इस उपाधि से सम्मानित किया ।नेहा ने विवाह के पश्चात भी अपना अध्ययन कार्य जारी रखा और विवाह के 8 वर्ष बाद पीएचडी कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। राज वैद्य श्री छोटेलाल जी शर्मा के परिवार की बहू ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी पूज्य पाद श्री श्री गुरु मां , अपने माता-पिता ( वैद्य दयाशंकर - मंजू शर्मा, विष्णु कांत - किरण मिश्रा ) एवं अपने पति डॉ जयंत शर्मा एवं समस्त परिवार को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक व अरूण भौमिया बिल्लू व्यवस्थापक श्री श्याम सेवा समिति पिलानी ने बधाई प्रेषित की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ