Type Here to Get Search Results !

सादुलपुर से सुरेंद्र नायक ने की सम्पूर्ण S.C समाज से अपिल माँगा समर्थन

सादुलपुर से सुरेंद्र नायक ने की सम्पूर्ण S.C समाज से अपिल माँगा समर्थन
झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका) जानकारी देते हुवे सुरेंद्र नायक ने कहा की हो सकता है आपका ये भारत बंद सफल हो जाए हो सकता आपके विरोध के कारण वंचित तबके को मिलने वाले अधिकार ना मिले पर आपके इस भारत बंद से आने वाली पीढ़ियों के बीच नफरत का ऐसा बीज बोया जाएगा की कभी भी भविष्य में बहुजन एकता की बात होगी तो इन वंचित जातियों की ओलादों को आपका ये भारत बंद याद आ जाएगा आपको किसने पढ़ा दिया की ये सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू हो जाने से फूट हो जायेगी नही होगी आप विश्वास करो मान्यवर साहब कांसीराम जी होते तो आपको ये भारत बंद कभी नही करने देते आपके बंद से इतनी फूट जरूर हो जाएगी की फिर कभी मेघवाल +नायक मेघवाल+धानक मेघवाल+रैगर मेघवाल+मोची मेघवाल+वाल्मिकी और तमाम जातियां कभी एक साथ अम्बेडकर जयंती भी नहीं मना पाएंगी आपकों उन्ही लोगों ने बरगलाया है जो मेघवाल है लेकिन उनकी ओलादें कोटा सीकर कोचिंग करते है जो अपनी ओलादो को अम्बेडकर जयंती के जुलूस में भी नही आने देते शर्म आती है उनको नीला झंडा पकड़ने में अगर ये बंद सफल हो गया तो वो जो उच्च अधिकारी बन चुके वो गरीब मेघवाल को कभी आकर नही कहेंगे की चलो इस बार तुम्हारे बच्चे की फीस मै भर देता हूं समझो वो वही लोग है जिन्होंने बाबा साहब को हराकर काजलोरकर को जिताया जिन्होंने आरक्षण का लाभ उठाकर भी बाबा साहब अम्बेडकर का साथ नही दिया ना जिन्होंने कभी कांसीराम जी का साथ दिया ना चंदर शेखर रावण को वोट दिया और 21अगस्त को देख लेना सिर्फ बेरोजगार मेघवालों के युवाओं से आंदोलन करवाएंगे और जब उनसे पूछोगे की तुम्हारा लड़का कहां है तब कहेंगे सीकर कोचिंग कर रहा है ये वो लोग है राजगढ़ में बाबा साहब की मूर्ति अनावरण के समय मान्यवर कांसीराम जी को बुलाने का विरोध कर रहे थे जो बहन जी के जन्मदिन का आर्थिक सहयोग मांगने जाते थे तब हमे गालियां निकालते थे आज आपसे विरोध करवा लेंगे लेकिन अधिकारी इनके ही बच्चे लगेंगे इसलिए गरीब मेघवाल समाज के बेरोजगार भाइयों से अपील है की नायक धानक कुंचिया ढैया भोपा रैगर मोची सांसी वाल्मिकी ढोली सपेरा कालबेलिया खटीक आपके ही समाज के छोटे भाई है यदि उनको लाभ मिल जाता है तो उनके बच्चे आपकों दुवाएं देंगे और आपको आगे करके आंदोलन करवाने वाले वो ही लोग है जिनके बारे में आगरा के सम्मेलन में खुद बाबा साहब अम्बेडकर जी ने कहा था कि मुझे मेरे समाज के पढ़े लिखे लोगो ने धोखा दिया है  जो बाबा साहब की दी हुई रोटी खाकर जगजीवन राम के साथ हो लिए ये वो लोग है जो सिर्फ अपने ट्रांसफर के डर के कारण लाखों मेघवालों के युवा नेताओ का भविष्य खा गए इसलिए मेघवाल समाज के गरीब बेरोजगार और युवा नेताओ से हाथ जोड़कर विनती है कि 21 तारीख को भारत बंद ना करे बल्कि आप कोर्ट के फैसले का समर्थन करे ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां आपका अहसान मानेगी आपको दुवाये देंगी और आप इस भारत बंद को रोककर दलित वर्ग में नफरत का बीज पड़ने से रोक पाएंगे मै आपसे समझदारी की उम्मीद करता हु। सुरेंद्र नायक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ