Type Here to Get Search Results !

शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय बॉलीबॉल खिलाड़ी मुल्जिम जतिन सिंह को किया गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय बॉलीबॉल खिलाड़ी मुल्जिम जतिन सिंह को किया गिरफ्तार


जिला पुलिस अधीक्षक  राजर्षि राज आईपीएस के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ आरपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की पुलिस थाना चिड़ावा



झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका) विकास धिंधवाल आर . पी . एस . वृताधिकारी , वृत चिड़ावा के निकट सुपरविजन में वांछित एवं फरार आरोपीयों की गिरफतारी हेतु  विनोद सामरिया पु ० नि ० थानाधिकारी थाना चिड़ावा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय बॉलीबॉल खिलाड़ी मुल्जिम जतिन सिंह को दिनांक 03.08.2024 को गिरफतार किया गया ।

घटना का विवरण- थाना चिडावा पर रिपोर्ट प्राप्त हुई कि जतिन ने दिसम्बर- 2023 के प्रथम सप्ताह में अपनी कार स्कॉर्पियो में बैठाकर फोटो खींच ली थी । जिसे दिखाकर मुझे अपने दबाव में ले लिया और मुझसे कहा कि जैसे - जैसे मैं कहूँ , वैसे - वैसे तुम्हे करना होंगा । जनवरी 2024 से जतिन कई बार मुझे अपने चिड़ावा स्थित घर पर लेकर जाता तथा मेरी मर्जी के विरुद्ध स्कॉर्पियों में खींची हुई फोटो वायरल करने का डर दिखाकर मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता । मैं उसके सामने रोती - गिडगिडाती मेरे घरवालो को इस बारे में बताने को कहती तो वो मुझे मेरे से शादी करने का झूठी दिलासा देता , कहता कि मैं आगे चलकर तुमसे शादी कर लूँगा इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- घटना की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण का गहनता से अनुसधांन शुरू किया गया । दौराने अनुसंधान पीड़िता का मेडिकल बोर्ड से घटना से सम्बधीत मेडिकल मुआयना करवाया गया । एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल पहुचंकर घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर साक्ष्य एकत्रीत किये गये । दिनांक 03.08.204 को आरोपी जतिन सिंह को कस्बा चिड़ावा से दस्तयाब किया जाकर प्रकरण हाजा में पूछताछ की गई बाद पूछताछ गिरफतार किया गया । आरोपी से गहन अनुसंधान जारी है ।

गठित टीम-

1.  विनोद सामरिया पु ० नि ० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा ।

2.  बलबीर सिंह चावला एचसी 2543 पुलिस थाना चिड़ावा |

3.  सुरेन्द्र सिंह कानि 396 पुलिस थाना चिडावा ।

4.  अमित डाटिका कानि 496 पुलिस थाना चिडावा ।

5.  जोगेन्द्र कुमार कानि 530 चालक पुलिस थाना चिडावा ।

गिरफ्तार

' शुदा आरोपी जतिन सिंह पुत्र  दर्शन सिंह जाति जाट निवासी शिव कॉलोनी खेतड़ी रोड़ चिड़ावा पुलिस थाना चिड़ावा जिला झुंझुंनू हाल विला नम्बर 57 कैडिया अमारा महाराणा प्रताप रोड जयपुर पुलिस थाना करणी विहार जयपुर राज ० ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ