Type Here to Get Search Results !

अवैध हथकड शराब बेचान करते हुये पाये जाने पर आरोपी सुरेश गिरफ्तार पुलिस थाना पचेरी कलां

अवैध हथकड शराब बेचान करते हुये पाये जाने पर आरोपी सुरेश गिरफ्तार पुलिस थाना पचेरी कलां
खबरों में जुड़े रहने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 
https://chat.whatsapp.com/CBrHweb870x5bcAms2EsRA

https://chat.whatsapp.com/Ei2CZFEqkFN7gFMrdcCqsU

https://chat.whatsapp.com/DLAN0UNXlWdJWDYfqhwwSn


झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका)जिला पुलिस अधीक्षक  राजर्षि राज आईपीएस के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ आरपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गई-
 नोपाराम भाकर RPS वृताधिकारी , वृत बुहाना के सुपरविजन में  राजपाल उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरी कलां के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आरोपी सुरेश द्वारा अवैध हथकड शराब बेचते हुये पाये जाने पर आरोपी सुरेश को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कार्यवाही का विवरण : - आबकारी अधिनियम मे कार्यवाही हेतु थाना से टीम गठित कर रवाना किया गया । दौराने गस्त टीम को जरिये मुखबीर के सूचना मिली की ग्राम देवलावास में अवैध हथकड शराब बैचने की फिराक में बैठा है । इत्यादि सूचना पर  विरेन्द्र एचसी 115 मय जाब्ता के रवाना होकर मोके पर पहुचा तो एक शक्स खड़ा हुआ दिखाई दिया जिसके पास 02 लीटर हथकड शराब की बोतल थी । जिसको खोलकर सुधा तो पलास्टीक की बोतल में हथकड शराब भरी हुई थी । इस प्रकार उक्त शक्स शख्स को अपने कब्जे में अवैध हथकड शराब को रखना व परिवहन करने बाबत लाईसेंस / अनुज्ञापत्र बाबत पूछा तो नही होना बताया जिस पर उक्त शक्स सुरेश का यह कृत्य जुर्म धारा 16 / 54 राज ० आबकारी अधिनियम 1950 की नोयत में आना पाये जाने पर उक्त सुरेश को गिरफ्तार किया जाकर अभियोग दर्ज किया गया ।

गठित टीम : -

1.  राजपाल यादव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरी कलां

2.  विरेन्द्र एचसी 115 थाना पचेरी कलां

3.  मनीष कानि 970 पुलिस थाना पचेरी कलां

4.  सहीराम कानि 1180 पुलिस थाना पचेरी कलां

गिरफ्तार मुल्जिम : - सुरेश पुत्र हजारीलाल जाति धानक उम्र 62 वर्ष निवासी खान्दवा थाना बुहाना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ