बालोतरा (नरपत माली)के रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के सदस्य प्रकाश अनखिया ने आज जीवन में पहली बार रक्तदान कर जन्मदिन मनाया।रक्तदाता प्रकाश ने बताया की मैं गिड़ा तहसील का निवासी हु और मेने आज ही अठारह साल पूर्ण किए है
और आज रक्तदान करने का संकल्प लिया।और आज संकल्प लिया की रक्तदान महादान है और रक्तदान करने से स्वास्थय के लिए लाभ दायक है और मेने जीवन में पहली बार रक्तदान किया जो जरूरतमंद के लिए लाभदायक हैं।संस्थान कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की संस्थान हर जरूरतमंद के लिए सेवा में तत्पर रहकर रक्तदान के लिए सेवा में समर्पित है और हर दिन संस्थान द्वारा ब्लड डोनेट के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन कर ब्लड स्टोरेज में अपनी भागीदारी अहम योगदान हैं।संस्थापक राजूराम गोल ने बताया की आज प्रकाश ने आज गिड़ा से चलकर अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की।गोल ने बताया कि रक्तदाता ही जरूरतमंद के जीवनदाता हैं जो रक्तदान की एक पुकार सुन कर मदद के लिए आगे आते हैं।आज जन्मदिन पर 60 किमी का सफर तय कर रक्तदान कर जन्मदिन का मनाना ऐतिहासिक फैसला है ।ब्लड बैंक टेक्नीशियन दिनेश बामणिया एवं डॉक्टर नरेंद्र दधिस ने रक्तदाता का आभार व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ