Type Here to Get Search Results !

पचपदरा विधानसभा में 277 करोड़ की लागत से 114 किमी सडकों का होगा निर्माण - विधायक प्रजापत

 


बालोतरा।(नरपत माली)  पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में लम्बे समय से जनता की मांग को पुरा करने हेतु विधायक मदन प्रजापत की अभिशंषा पर करोड़ की लागत की किमी सडकों का निर्माण होगा। बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सडक निर्माण से क्षेत्र के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र एवं सडक सुविधाओं से वंचित राजस्व ग्रामों को सडक से जोडने की स्वीकृति सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्त जयपुर द्वारा जारी की गई हैं।


विधायक प्रजापत ने बताया कि जनमांग को देखते हुए महादेव नगर, धतरवालों की ढाणी, शिवनगर, धमोणी कांकडों की ढाणी, लालोणी नेहरों की ढाणी, बाबा रामदेव नगर, सकरपुरा, जसनाथ नगर, अम्बेडकर नगर, उदाणी गोदारों की ढाणी राजस्व ग्रामों को सड़को को जोडेने हेतु, गोदावास कला- गोदावासखुर्द 7 किमी, सरवडी - बादू का बाडा 5 किमी, चारलाई से बाकियावास 9 किमी, रोडवा कला से जास्ती 1.50 किमी, पचपदरा बाईपास से मुंगड़ा रोड़ 2 किमी, डोली राजगुरों से सुथारों की ढाणी 2 किमी, खट्टू टांकली से चान्देसरा 2 किमी, गोपडी-मदरसा से चान्दीयों की ढाणी 3 किमी, अराबा से निम्बाखेडा, हापानाडा से कलाबानाडा 3 किमी, खोखरी डमर सड़क से म्हारों की ढाणी 3 किमी, थोब से राजपुरा 3 किमी, बागुण्डी-पचपदरा रोड़ से आकडली गांव तक 3.50 किमी, पुरोहितों की ढाणी डामर सड़क से धडसी का बाडा 3 किमी सड़कों का निर्माण किया जायेगा।


इसी प्रकार से बालोतरा शहर में यातायात के दबाब को कम करने हेतु 10 करोड़ की लागत से रेल्वे फाटक नं 3 एवं 4 पर रेल्वे अण्डरब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा साथ ही बालोतरा सभी हाईवेज को आपस में जोडने हेतु रिंग रोड एवं विभिन्न कच्ची बस्तीयों में डाबर सडकों निर्माण 10 करोड की लागत से करवाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ