Type Here to Get Search Results !

21 मई 2023 को चूरू में आयोजित होगी राष्ट्रीय स्तर की आवाज-ए-हक कॉन्फ्रेंस

 


चूरू, 6 मई 2023, चूरू जिला मुख्यालय पर आगामी 21 मई 2023 को बाद नमाज-ए- इशा, बाड़ी कौम तेलियान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की आवाज-ए-हक कॉन्फ्रेंस की पूर्व तैयारियों के संबंध में खानका-ए-कादरिया जामा मस्जिद चूरू में सय्यद मंजूर आलम कादरी व सय्यद मोहम्मद हुसैन कादरी की अध्यक्षता में तथा सय्यद गुलाम मुस्तफा कादरी के सानिध्य में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आवाज-ए-हक कॉन्फ्रेंस की पूर्व तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई, जिसमें चूरू शहर की प्रमुख तन्जीमों एवं संस्थाओं व प्रबुध्दजनों ने भाग लिया, चूरू में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की आवाज-ए-हक कॉन्फ्रेंस में देशभर के बड़े-बड़े विद्वान, स्कॉलर भाग लेगें, इस अवसर पर आवाज ए हक कॉन्फ्रेंस के पोस्टर का विमोचन किया गया। 21 मई कॉन्फ्रेंस में शहर इमाम सैयद मोहम्मद अनवार नदीम उल  कादरी की लिखी हुई तीन किताबों का विमोचन होगा जिसमें देशभर से आए हुए विद्वानों द्वारा किया जाएगा ।आज कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को लेकर अपने विचार प्रकट किए मोहम्मद अली पठान, डॉ.जाकिर झारियावाला, जाकिर खान दोलतखानी, मुख्तियार खान दिलावरखानी, हारून गौरी, कौम चेजारान के सदर अख्तर अली, कौम सब्जीफिरोशान सदर मोहम्मद आरिफ, मोहल्ला लुहारान से मुंशी लुहार, वसीम निर्माण, हारून भाटी, बसीर चौधरी, इमरान मलणस, इकबाल सिसोदिया, उस्मान चेजारा, कोम नीलघरान से अल्ताफ रंगरेज, आरिफ सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं प्रतिनिधिगण व प्रबुद्धजन उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ