Type Here to Get Search Results !

short circuit fire-अस्पताल के सामने लैब में शार्ट सर्किट से लगी आग

 


चूरू जिलामुख्यालय के राजकीय भरतिया अस्पताल के सामने निजी लैब में गुरूवार को आग लग गयी। आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग लगने से मशीने जलकर नष्ट हो गयी। सूचना के बाद नगरपरिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आस—पडौस के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया वरना तेज हवा चलने की वजह से आग फैलने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जानकारी के मुताबिक राजकीय भरतिया अस्पताल के सामने गौरी डाइग्नोस्टिक लैब में उपर के कमरे में कई तरह के चिकित्सकीय उपकरण है, जिनमें अचानक हुए शोर्ट सर्किट से आग लग गयी। जलने की गंध आने पर लैब मालिक इलियास गौरी ने उपर कमरे को सम्भाला तो उसमें धुंआ निकल रहा था, सबसे पहले बिजली सप्लाई को कटवाया गया और नगरपरिषद की दमकल को सूचना दी गयी। बाद में मौके पर कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंच गयी। आस—पास के लोगों ने तुरन्त आग पर काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ