Type Here to Get Search Results !

hanged near the temple- युवती की हत्या के दो दिन बाद फंदे पर लटका मिला पड़ौसी युवक

 



Report- Yogesh SIKAR

सीकर/धोद. राजस्थान के सीकर जिले की धोद तहसील के गांव सुजानपुरा में गुरुवार को एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक 25 वर्षीय मुकेश पुत्र केसर मलवा है। जिसका शव गांव में रामदेवजी के मंदिर के पास एक पेड़ से लटका हुआ था। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। उसे सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। खास बात ये भी है कि मृतक मुकेश का खेत उसी युवती सुमन के मकान के पास है जिसकी दो दिन पहले धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई थी। मृतक के परिवार में ही दो भाइयों को हिरासत में लेकर पुलिस हत्या के मामले में पूछताछ भी कर रही है।मजदूरी करता था युवक जानकारी के अनुसार मृतक युवक अविवाहित था तथा गांव में मजदूरी करता था। ग्रामीणों के अनुसार युवक भोला व सरल स्वभाव का था। जिसे फंदे से लटका देख हर कोई अचरज में पड़ गया। युवक खेत की बजाय गांव में ही रहता था।

दो दिन पहले घर से बाहर बुलाकर की थी युवती की हत्या गौरतलब है कि सुजानपुरा गांव में 31 जनवरी की रात को 22 वर्षीय युवती सुमन पुत्री हनुमाना राम की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। वह रात को एक कमरे में अपनी बहन के साथ सो रही थी। देर रात किसी ने फोन कर उसे घर के बाहर बुलाया था। जब वह घर से बाहर निकली तो उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से सिर व गर्दन पर वार किया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में ये मामला प्रेम प्रसंग का माना जा रहा था। उसी मकान के पास स्थित खेत के युवक की फांसी से अब मामले में नया मोड़ आ गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ