Type Here to Get Search Results !

रेवाड़ परिवार की ओर से बनाई गई ट्यूबेल का हुआ शुभारंभ,

 

साजनसर फांटा के पास तेजाजी महाराज के मंदिर पर रेवाड़ परिवार की ओर से बनाई गई ट्यूबेल का हुआ शुभारंभ, आसपास के लोगों को पानी की समस्या से मिली निजात


https://www.entireweb.com/?a=news30india

सरदारशहर। मुन्नालाल राव 


शहर के बीकानेर रोड पर साजनसर फांटा के पास गुरूवार को रेवाड़ परिवार की ओर से वीर तेजाजी महाराज के मंदिर व आसपास के क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्यूबवेल का निर्माण करवाकर पानी की समस्या से निजात दिलाई गयी। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में की गंभीर समस्या थी। जिस पर हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा इस समस्या से सभी को अवगत करवाया तो शहर के दानदाता छगनलाल रेवाड़ द्वारा एक ट्यूबवेल यहां पर बनाई गई। जिसका शुभारंभ उनके द्वारा आज यहां किया गया है। उन्होंने बताया कि अब यहां पर हजारों पशु पक्षी और आसपास के स्थानीय लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। इस अवसर पर वीर तेजाजी महाराज मंदिर के कार्यकर्ताओं द्वारा रेवाड़ परिवार का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर दानदाता छगनलाल रेवाड़ और उनके सुपुत्र श्यामलाल रेवाड़ ने कहा कि जनहित कार्यों के लिए वह और उनका परिवार हमेशा तैयार है। इस अवसर पर शंकरलाल कड़वासरा, राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना के अध्यक्ष राकेश चौधरी, पलाराम भाट, गणेश गढ़वाल, लखन प्रजापत एवं वीर तेजा मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने रेवाड़ परिवार का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ