Type Here to Get Search Results !

माटोलिया परिवार ने गाजे बाजे के साथ निकाली बेटियों की बिंदोरी, बेटा बेटी में दिया समानता का संदेश

 


सरदारशहर। मुन्नालाल राव 


बदलते समय में दिन-प्रतिदिन हर समाज में बेटियों के प्रति बदलाव देखें जा रहे हैं और लोगों में धीरे-धीरे बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा हो रही है। इसी क्रम में स्थानीय वार्ड नंबर 21 अर्जुन क्लब के पास माटोलिया परिवार ने अपनी दो बेटियों की बिंदोरी निकालकर समाज में सकारात्मक संदेश दिया। आपको बता दें सुमन देवी पत्नी मदनलाल माटोलिया की दो पुत्रियां जिनका विवाह 5 फरवरी को सरदारशहर निवासी सुमन देवी पत्नी महावीर प्रसाद चोटिया निवासी सरदारशहर के पुत्रों पंकज वनरेंद्र से होना है। ऐसे में परिवार ने एक राय होकर दोनों बेटियों की गाजे बाजे के साथ बिंदोरी निकालकर बेटा बेटी में समानता का संदेश दिया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान समय में बेटी और बेटे में कोई भेद नहीं है और बेटियां हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस दौरान महावीर प्रसाद, वर्द्धी चंद, रामअवतार, भगवानाराम, ओमप्रकाश, राजकुमार, विनोद, मदन लाल, किशनलाल व माटोलिया परिवार सहित मोहल्ले वासियों ने बेटियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ