Type Here to Get Search Results !

क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आयोजन, युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग

 


सरदारशहर। मुन्नालाल राव 

https://www.entireweb.com/?a=news30india

गांव भैरूसर के राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय में पूर्व क्रिकेटर कानाराम देहडू की प्रथम 

पुण्यतिथि पर शुक्रवार को स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन व ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर 81 यूनिट रक्तदान किया। सरपंच जुगलसिंह राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य गोपालराम कड़वासरा ने कहा कि रक्तदान करना मानव की सबसे बड़ी समाज सेवा है। हम अपने रक्त को दान करके किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकते हैं। ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम मैच धोधलिया व कुनसीसर के बीच में खेला गया। जिसमें कुनसीसर की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह छाजूसर,  प्रशांत चाहर, भीम बेनीवाल, राकेश देहडू, लालचंद देहडू, सुगनाराम, ओमप्रकाश, रामनिवास, सुभाष पूनियां, लालचंद, भागीरथ, विकास, राकेश, श्योनारायण, मुकेश कुमार, राजवीर, रामनिवास, जगदीश, महेंद्र, संतोष देवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश भेरूसर ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ