https://myshopprime.com/sp/ysjmQFw
सरदारशहर। मुन्नालाल राव
स्थानीय सूर्य मंदिर रोड स्थित गोपी किशन रमनलाल जैसनसरिया के आवास पर श्री श्याम आदर्श भक्त मंडल द्वारा ताली कीर्तन का आयोजन रखा गया। जिसमें श्याम भक्तों ने ज्योत जलाकर बाबा श्याम का गुणगान किया। कीर्तन में श्याम भक्तों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कीर्तन में अनेक श्याम भक्तों ने भजनों की प्रस्तुति देकर दरबार में हाजिरी लगाई व प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुये कीर्तन में शाम 6:00 बजे तक भजनों की गंगा बही। कीर्तन में अनेक श्याम भक्तों सहित जैसनसरिया परिवार के सदस्यों ने श्याम का गुणगान कर प्रसाद प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ