राजस्थानियों ने किया बलवीर सिंह मिठारवाल का शेखावाटी परंपरा के अनुसार जोरदार स्वागत
कर्मठ योग्य एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं बलवीर सिंह मिठारवाल- मदन लाल भावरिया
सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी l
, बेंगलुरु में भवानी कलेक्शन नन मंगला कार्तिक रेजिडेंस में गृह प्रवेश के दौरान पचलंगी निवासी विक्रम सिंह शेखावत व नरपत सिंह शेखावत ने तमिलनाडु ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर सिंह मिठारवाल व मारवाड़ीयो का शेखावाटी परंपरा के अनुसार चुनरी का साफा व पुष्प हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया l राष्ट्रीय सामाजिक चेतना मंच के अध्यक्ष व समाजसेवी मदन लाल भावरिया ने तमिलनाडु ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर सिंह ,मिठारवाल को एक योग्य, कर्मठ, संघर्षशील, मृदुभाषी बताते हुए कहा कि उन्होंने थोड़े से समय में ही दक्षिण भारत में अपनी अलग पहचान बनाने में अहम भूमिका निभाई है l समाजसेवी मदन लाल भंवरिया ने तमिलनाडु ग्रेनाइट एसोसिएशन अध्यक्ष बलवीर सिंह मिठारवाल का सम्मान किया l और कहा कि बलवीर सिंह ने थोड़े समय में ही वहां पर अपनी अलग पहचान बना कर एक अच्छा मुकाम हासिल किया है l बेंगलुरु में अपने नए मकान के ग्रह प्रवेश पर विक्रम सिंह एवं नरपत सिंह बरगुर ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर सिंह मिठारवाल के श्री गणेश ग्रेनाइट एक्सपोर्ट कृष्णागिरी तमिलनाडु का व राष्ट्रीय सामाजिक चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया, सुरेश चोटिया ,मूल सिंह शेखावत ,संत बक्स सिंह, गोकुल चंद तेतरवाल, सुल्तान राम मिठारवाल ,शीशपाल मिठारवाल का बेंगलुरु मैं गृह प्रवेश पर पहुंचने पर शेखावाटी परंपरा के अनुसार इन का जोरदार स्वागत किया l नरपत सिंह शेखावत एचआर मैनेजर ने आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया l इस दौरान बेंगलुरु से मदन सिंह राठौड़ ,कल्याण सिंह राठौड़, सरवन सिंह राठौड़ ,वीरपाल सिंह राठौड़, उपेंद्र सिंह राठौड़ ,संदीप सिंह राठौड़ जसवंत सिंह पाईली ,बलवीर सिंह ,प्रकाश सिंह, नवीन कुमार इंस्पेक्टर नथमल टेलर ,देवराज सिंह, भीम सिंह गुढा सहित कई बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया l

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ