बरसों से बदहाल सब्जी मंडी ठेका गली का अब होगा सुधार, गंदे पानी की निकासी के लिए पालिका प्रशासन की अच्छी पहल
सरदारशहर। मुन्नालाल राव
स्थानीय सब्जी मंडी के पास ठेके वाली गली का आवागमन गंदगी और कीचड़ के कारण वर्षों से बंद है। लंबे समय से ठेके से लेकर खेतरपाल भेरुजी मंदिर तक ये गली कीचड़ व गंदे पानी से लबालब रहती है। समस्या की गंभीरता को देखते हुए पालिकाध्यक्ष राजकरण चौधरी ने इस गली का कायाकल्प करने की योजना बनाई है। जिस पर काम शुरू कर दिया गया है। इस गली में सब्जी मंडी से लेकर खेत्रपाल भेरूजी मंदिर तक नाली बनाकर पानी निकासी की सुचारू व्यवस्था की जा रही है जिससे आने वाले दिनों में ये गली साफ-सुथरी होगी और शहर के हजारों लोगों को आवागमन में फायदा मिलेगा। आपको बता दें इस गली में लोगों की श्रद्धा का केंद्र खेत्रपाल भैरू जी का मंदिर भी है जिसमें आने वाली महिलाओं एवं अन्य श्रद्धालुओं को कीचड़ के कारण भारी परेशानी होती थी। लेकिन अब नाली बनने के बाद इस समस्या का समाधान होने की संभावना जताई जा रही है। सब्जी मंडी के दुकानदार सुरेंद्र चौधरी व सद्दाम हुसैन ने बताया कि इस गली में कीचड़ के कारण वर्षों से आवागमन बंद है लेकिन अब नगर पालिका द्वारा नए नाले का निर्माण कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर ये योजना सफल होती है तो वर्षों बाद इस गली में आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा और शहर वासियों को गंदे पानी व कीचड़ से निजात मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ