उदयपुरवाटी में तंबाकू मुक्त अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नशा मुक्ति से दूर रहने के लिए छात्र छात्राओं को किया जागरूक
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल व राजकीय महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम
सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी l
कस्बे में पुरानी सब्जी मंडी में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल व पांच बत्ती के पास स्थित राजकीय महाविद्यालय में तंबाकू मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया l राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l जिसमें झुंझुनू तंबाकू नियंत्रण अधिकारी डॉ रितु शेखावत ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति से दूर रहने के टिप्स दिए व जागरूक किया l कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अनिमेष गुप्ता व वरिष्ठ दंत चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमन मीणा निधि तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी l राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा 11 वीं आर्ट्स की नेहा ढेनवाल व कक्षा 10 का छात्र राहुल राठी अव्वल रहे l राजकीय महाविद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अंजली अटल व आशा जांगिड़ अव्वल रही l इस दौरान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य गोकुल चंद सैनी , राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता मीणा , रंजना शर्मा,एडवोकेट मोतीलाल सैनी, बद्री प्रसाद सैनी सहित विद्यालय व महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ