श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्यनारायण के दरबार में लगाई धोक
फूलों से हुआ भगवान सूर्यनारायण का अलौकिक श्रंगार
भजनों के साथ खूब झूमे श्रद्धालु
भंडारे का भी हुआ आयोजन
सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी l
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में स्थित सूर्य मंदिर परिसर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य सप्तमी महोत्सव पर सोमवार को श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य नारायण के धोक लगाकर मन्नते मांगी।
कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतया पालना की गई l श्रीमद जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य लोहार्गल सूर्य मंदिर पीठाधीश्वर महंत स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज ने बताया कि सोमवार को सूर्य सप्तमी महोत्सव के पावन पर्व पर भगवान सूर्यनारायण का बंगाली फूलों से अलौकिक शृंगार किया गया व श्रद्धालुओं ने पूरे दिनभर भजनों का रसपान किया l
श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर व्यंकटेश पीठाधीश्वर श्री महंत स्वामी अश्विनी दास जी महाराज ने बताया कि सूर्य सप्तमी महोत्सव पर सूर्य महाअभिषेक, फूल बंगला झांकी , सूर्य महा आरती के साथ-साथ सुप्रसिद्ध भजन गायक कारों द्वारा भजनों की रसगंगा भी प्रवाहित की गई जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर भजनों का आनंद लिया l भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की l इस दौरान सीकर की पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा ,सांस्कृतिक मंडल सीकर के अध्यक्ष जानकी प्रसाद शर्मा, व्यापार संघ सीकर के जगदीश प्रसाद ,सीकर कलेक्ट्रेट के सीनियर असिस्टेंट शेव सिंह शेखावत ,शिवपाल सिंह शेखावत सीकर ,विष्णु मटोलिया ,प्रकाश शर्मा, राजकुमार भाटीवाड ,कविता, ममता, सविता ,महेश शर्मा, सुनीता शर्मा ,सहित कई लोग मौजूद रहे l

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ