चूरू, । सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 4.0 के प्रथम चरण का शुभारंभ सोमवार को देपालसर रोड स्थित झुग्गी बस्ती में टीकाकरण कर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित बच्चों के टीका लगाया गया। इस दौरान जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विश्वास मथुरिया, चूरू खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.जगदीश सिंह भाटी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अग्रसेननगर की डॉ.सुमन धानिया ने टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किया। इस अभियान में हैड काउन्ट सर्वे के आधार पर पेन्टावेलेंट प्रथम के विरूद्व पेन्टावेलेंन्ट तृतीय का ड्रापआउट एवं एमआर द्वितीय का गेप अधिक होने लेफ्ट आउट बच्चों के आधार पर टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे है। इस मौके पर खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि बस्ती में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर पर सर्वे करने पर मुझे पता चला किया तथा वंचित गर्भवती व बच्चों के टीकाकरण करवाया। इस मौके पर खण्ड एलएचवी राधा मीणा, एएनएम सरोज,निर्मला एएनएम, सीएचए, अशोक लुगरिया उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ