Type Here to Get Search Results !

किसानों की जमीन नीलाम होनी चालू हो गई-राठौड़

 


चूरू।  राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपने चूरू स्थित आवास पर रीट परीक्षा में हुई अनियमितताओं एवं विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को प्रेस वार्ता की। राठौर ने कहा सरकार चौथे बजट सत्र को प्रारंभ कर रही है, इस लूट और झूठ की सरकार को राजस्थान की विधानसभा के माध्यम से इसके चेहरे से नकाब खींचने का काम करेंगे। राठौड़ ने कहा राजस्थान में आम आदमी दहशतगर्दी की जिंदगी को जी रहा है। और प्रतियोगी परीक्षाओं का जिस प्रकार चीर हरण हुआ है, रीट से लेकर पटवारी से लेकर जेएन तक वह पहले कभी नहीं हुआ, अपने चहेतों को भर्ती के लिए सरकार के मंत्रियों ने राजस्थान लोक सेवा आयोग का भी इस्तेमाल किया, किसानों की जमीन नीलाम होनी चालू हो गई, राठौड़ ने कहा हम इन सारे मुद्दों को लेकर, बजट सत्र के अंदर सरकार को घुटनो के बल चलाने का काम करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ