Type Here to Get Search Results !

अणुव्रत एक जीवन शैली- डॉ.लुनिया

 

सरदारशहर। मुन्नालाल राव 

https://www.entireweb.com/?a=news30india

स्थानीय तेरापंथ भवन में अणुव्रत समिति सरदारशहर की बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह ने बताया कि अणुव्रत विश्वभारती की संगठन मंत्री डॉ. कुसुम लुनिया के सरदारशहर आगमन पर समिति की बैठक आयोजित की जिसमें आगामी कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ धनपत लुनिया ने की। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ.लूनियाने कहा कि ,"अणुव्रत एक ऐसी जीवन शैली है जो वर्तमान युग की आवश्यकता है क्योकि यह हमें संयमित जीवन जीना सिखाती है। अणुव्रत के प्रचार प्रसार से आम जन में जागृति फैलाकर सामयिक समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। अणुविभा अपनी सैंकडों शाखाओं द्वारा इससे संपूर्ण विश्व में शांति और सद्भाव का वातावरण तैयार करने में संलग्न है।" बैठक में तेरापंथ सभा सरदारशहर के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ चिण्डालिया ने अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी के सरदारशहर आगमन के कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. धनपत लूणिया ने विद्यालयों में जीवन विज्ञान के प्रयोगों की उपयोगिता के बारे में बताया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक बाल कृष्ण कौशिक , सिद्धार्थ चिण्डालिया, मंत्री प्रभा पारीक, उपाध्यक्ष सुमन भंसाली, जीवन विज्ञान के संयोजक भरत कुमार गौड़ , गिरधारी लाल सैनी , मनोजकुमार जोशी आदि उपस्थित रहे।अणुव्रत शिक्षक सम्मेलन आदि विविध महत्वपूर्ण कार्यकर्मों की संकल्पना के साथ बैठक का सार्थक आयोजन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ