चूरू, । आगामी 12 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को नवसृजित न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रट, बीदासर के मुख्यालय पर न्यायिक अधिकारी मनमोहन चंदेल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बीदासर क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी श्योराम जी वर्मा, तहसीलदार अमीलाल यादव, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी भगवान सिंह राठौड़, नायब तहसीलदार सुभाष छींपा, बार एसोसिएशन बीदासर के अध्यक्ष एवं राजस्व मामलों की पैरवी करने वाले अधिवक्ता दीनदयाल प्रजापत, रघुवीर भामू आदि उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि इस बार सभी प्रकार के राजस्व मामलों की पैमाइश तथा डिविजन ऑफ होल्डिंग मामलात को भी शामिल किया गया है राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन सुनवाई हेतु न्यायिक अधिकारी की अध्यक्षता म¬ बैंच का गठन किया जाएगा। राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि राजस्व प्रकरणों में अधिक-से-अधिक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रत्येक दिवस सुविधा के मुताबिक वाद सूची तैयार करवाई जाए। मुकदमों को चिन्हित करते हुए प्री- काउंसलिंग करवाया जाना, रेफर किया जाना, सुलह समझौते हेतु प्रभावी प्रयास किया जाना, लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु विहित नियमों के मुताबिक प्रचार-प्रसार किया जाना, अधिकाधिक प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाया जाना, डोर स्टेप काउंसलिंग अमल में लाये जाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। मीटिंग के दौरान राजस्व प्राधिकारियों तथा अधिवक्तागण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु उनके स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ