Type Here to Get Search Results !

अब हमारे भी शौर्य के पराक्रम सूर्यनगरी की मिठाई का स्वाद

 

मनोहर शरण शास्त्री व फर्स्ट इंडिया के डायरेक्टर ने किया शुभारंभ 


सुमेर सिंह राव


उदयपुरवाटी l

रजवाड़ी शानो शौकत, शौर्य पराक्रम के लिए पहचाना जाने वाला राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर सूर्यनगरी यानी जोधपुर मिठाइयों के मिठास के लिए एक अनोखी पहचान रखता है। अपनी मीठी बोली औऱ एक से बढ़कर एक जायकेदार  मिठाई के चलते जोधपुर का नाम जुबां पर आते ही  हर किसी के मुंह में पानी का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं लेता है। कुछ ऐसा ही स्वाद अब उदयपुरवाटी शहर के लोगों को भी मिलेगा। 

घुमचक्कर सर्किल के पास जोधपुर स्वीट होम का उद्घघाटन पलसाना के महंत मनोहर शरण शास्त्री महाराज  व फर्स्ट इंडिया के डायरेक्टर महिपाल सिंह ने किया। 

लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गुलाब-जामुन , देशी घी में बनी .चक्की की मिठाई या फिर मावे की कचौडिय़ा सभी के स्वाद अनूठे हैं, औऱ इन सभी का स्वाद अब उदयपुरवाटी के लोगों को भी मिलेगा। 

सिंह ने बताया कि इसके अलावा प्याज की कचोरी , मावे की कचोरी , गुलाब जामुन , रस मलाई समेत अन्य प्रसिद्ध मिठाइयों का स्वाद मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ