Type Here to Get Search Results !

रक्तदान पुण्य का कार्य, लोगों को देता है नई जिंदगी



प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया व सांसद राहुल कस्वां के जन्मदिवस पर हुए शिविर में रक्तदाताओं ने दिखाया उत्साह

चूरू, । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष तथा भामाशाह रफीक मंडेलिया एवं क्षेत्रीय सांसद राहुल कस्वां के जन्मदिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 10 स्थित पीएचसी नंबर 8 में कोम काज़ियान सदर संजय भाटी के संयोजन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर देर शाम तक चला, जिसमें युवाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 418 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है और युवाओं की भागीदारी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। पूर्व विधायक श्रीमती कमला कस्वां ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन में युवाओं का जोश और समर्पण देखने लायक था, जो समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाता है। कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों के आगमन पर आतिशबाजी, बैंड-बाजे और फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया व पूर्व विधायक श्रीमती कमला कस्वां का साफा, शॉल तथा 51 किलो की माला पहनाकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव रियाज़त खान, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  किशोर धांधू, आदुराम न्यौल, कमला पुनिया, नारायण बालान, विमल शर्मा, विद्याधर मेघावाल, आबिद जाबासरिया, तारीख़ नागौरी, आरिफ़ रिसालदार, समीउल्ला गौरी, तौफीक खान, अज़ीज़ खान, रामनारायण व्यास, योगेश ढाका, शेर खान मलकान, आदि साथ थे। कार्यक्रम का संचालन चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने किया। स्वागत व्यवस्था में ज़ाकिर झाड़रियावाला, पार्षद शाहरुख खान, इरफान भाटी, सोयल भाटी, आबिद मोयल, अमीर बीरम सरिया, अजहरुद्दीन खोखर, शोयब खोखर, नाइफ, साहिल भाटी, खलीक आ़गवान, मोहम्मद कुरैशी, सोयल थीम, कैफ खोखर, अल्ताफ, बिलाल, शाहरुख, गुल्लू, दीपिका सोनी, ज्योति सिंह, सुनीता बाकोलिया, जाफरुन भाटी, काज़ी अब्बास, जुबैर भाटी, नोमान सैय्यद, महबूब दा रुगरिया, सनी भाटी, मंसूर अहमद सहित अनेक युवाओं ने अपनी टीम के साथ सक्रिय भूमिका निभाई। रक्तदान शिविर में डीबीएच चूरू ब्लड बैंक, ब्लड सेंटर बिकाना बीकानेर, स्वास्तिक ब्लड बैंक चूरू एवं संजीवनी ब्लड बैंक चूरू की टीमों ने सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक संजय भाटी ने सभी रक्तदाताओं, अतिथियों व सहयोगी ब्लड बैंक टीमों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ