Type Here to Get Search Results !

व्यापारी को धमकाने वाला सम्पत नेहरा गैंग का गुर्गा पुलिस गिरफ्त मे

 अन्य की गिरफ्तारी के लिये प्रयास जारी




Report- Mahendra Soni 

चूरू। पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद बताया कि 19 जनवरी 2022 को साजीद खान पुत्र बाबु खान मोयल जाति कायमखानी उम्र 34 साल निवासी वार्ड न. 05 पखा रोड चूरू थाना कोतवाली ने रिपोर्ट दी कि मैं मेरे शोरूम के काम में व्यस्त था, उसी समय एक एचआर नम्बर की क्रेटा गाडी शोरुम के आगे आई जिसमें से 04 लड़के उतरकर मेरे शोरूम में आए, उनमें से एक लड़के ने अपना मोबाईल फोन चालू कर के व्हाटसएप से वीडियो कॉल चालू कर के, एक लड़के से बात करवाई, जिसने अपने आप को सम्पत नेहरा बताया, उसने मुझे कहा कि जयपुर रोड पर जो जमीन है उसमें प्रोफिट का हिस्सा मुझे दो, इतने में उनमें से एक लड़का मेरे बराबर कुर्सी पर आ कर बैठ गया तथा एक लड़के ने पिस्तोल निकाल कर मेरी कनपटी पर लगा दी तथा गाली गलोच की तथा कहा कि ये लोग जो बोल रहे है वो कर देना तथा दूसरे लड़के ने मेरे हाथ मे 10,000 (दस व हजार रुपये) लूट लिये व सभी ने मुझे फीरोती देने के लिये डराया धमकाया, चारों लड़कों को सम्पत नेहरा ने भेजा था जो एक गैंगेस्टर है जो मुझे डरा धमका कर मुझसे फीरोती वसूल करना चाहता है। रिपोर्ट पर धारा 397,387,452,34 ,27 ऑम्स एक्ट का मामला 22/ 2022 दर्ज कर तफतीश पुनि सतीश कुमार एसएचओ पीएस कोतवाली चूरू द्वारा शुरू की गई। घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक चुरू व अन्य उच्चाधिकारीयों द्वारा मौका निरीक्षण किया जाकर, घटना की गभिरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद जिला चूरू के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरु  राजेन्द्र मीणा के निर्देशन में उप अधीक्षक  ममता सारस्वत के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली  सतीश यादव थानाधिकारी रतननगर  सुरेन्द्र राणा, थानाधिकारी साहवा  सुरेश करवा प्रभारी जिला विशेष टीम  जोगेन्द्र सिंह प्रभारी साईबर सेल चुरू सुरेन्द्र कुमार व भागिरथ मय मुलाजमान की टीम का गठन किया जाकर मुल्जिमान की पहचान कर धरपकड़ के लिये दिशा निर्देशित किया गया। सभी टीमों द्वारा आसपास व संभावित स्थानों के केमरों का अवलोकन कर व आसुचना सकलन कर मुल्जिमानों की पहचान सुनिश्चित की गई। मुल्जिमानों की पहचान होने के बाद से लगातार टीम के सदस्यों द्वारा आसपास के जिलों व राज्यों में दबिश दी जाकर मुल्जिमान की तलाश के प्रयास किये गये । विभीन्न तकनिकी माध्यमो व सुचना संकलन के आधार पर डीएसटी टीम राजगढ को एक मुल्जिम राजतिलक उर्फ राजू उर्फ तिलका पुत्र मनरूप जाति जाट जा 22 साल निवासी गगोर तहसील राजगढ़ जिला चूरू के हरीयाणा राज्य व राजस्थान के सीमावर्ती कस्बा / गांवों में छुपे होने की सूचना मिली। जिस पर जिला विशेष टीम चुल प्रभारी  जोगेन्द्र सिंह ने मय टीम मुलाजमानों ने आरोपी को बाप दस्तायाद कर अनुसंधान अधीकारी पुलिस थाना कोतवाली को सुपुर्द किया। उक्त आरोपी आदतन अपराधी है तथा पूर्व से भी कई प्रकरणों में जेल जा चुका है। आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है व अन्य मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के लिये गठित द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ