Type Here to Get Search Results !

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का हो समयबद्ध निस्तारण : सिहाग

 

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक एवं जन सुनवाई, विधायक राजेंद्र राठौड़, जिला प्रमुख वंदना आर्य सहित अधिकारियों एवं समिति सदस्यों ने की शिरकत


चूरू, । जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि जन अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज होने वाले प्रकरणों का संवेदनशीलता और समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रकरणों के निस्तारण में मानवीय दृष्टिकोण रखें और देखें कि आमजन को अनावश्यक किसी विलंब या परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। 

जिला कलक्टर शुक्रवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने जन सुनवाई करते हुए आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि प्रकरणों की जांच और निस्तारण में कोई दिक्कत आ रही हो तो अगली बैठक का इंतजार नहीं करें और तत्काल ध्यान में लाएं। 

विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा करते हुए चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बैंक अथवा बीमा कंपनी की गलती की सजा किसानों को नहीं मिलनी चाहिए और उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नियमानुसार क्लेम मिलना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लें और कोशिश करें कि व्यवस्थाओं में अपेक्षित बेहतरी आए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है। उन्होंने जिला मुख्यालय पर रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए कमिश्नर अभिलाषा सिंह की सराहना करते हुए रैन बसेरों के अपग्रेडेशन की जरूरत बताई। 

जिला प्रमुख वंदना आर्य ने अधिकारियों से कहा कि जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं जिला स्तरीय जन सुनवाई दोनों ही महत्त्वपूर्ण मंच है, जहां कोई भी व्यक्ति बहुत अपेक्षा और विश्वास के साथ अपनी समस्याएं लेकर आता है। अधिकारियों को यह कोशिश करनी चाहिए कि यहां तक पहुंचने से पहले ही लोगों की समस्याओं का समाधान निकले और कम से कम लोगों को इस स्तर तक पहुंचना पड़े। 

सतर्कता समिति सदस्य दिलावर खान एवं सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि यहां प्रकरण दर्ज होने के बाद अत्यंत प्राथमिकता और गंभीरता से समस्याओं का निस्तारण होना चाहिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने जन सुनवाई करते हुए जिलेभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और त्वरित निस्तारण के लिए अधिकरियों को निर्देशित किया। 

एडीएम लोकेश गौतम ने बैठक का संचालन करते हुए विभिन्न प्रकरणों से संबंधित चर्चा की। बैठक में एसपी दिगंत आनंद, सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम राहुल सैनी, राजगढ़ एसडीएम पंकज गढ़वाल, एसीएफ राकेश दुलार, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, आईसीडीएस डीडी नरेंद्र सिंह, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डिप्टी रजिस्ट्रार गणेशाराम खाती, कोषाधिकारी रामधन, जीपीएफ के संयुक्त निदेशक महीपाल मोटसरा, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, एडीईओ सांवर मल गहनोलिया  सहित अधिकारी एवं समिति सदस्यगण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ