सादुलपुर-जेतपूरा गांव के प्रदीप जेतपुरा की पुण्यतिथि मनाई गईं| इस मोके पर ग्रामीणों ने प्रदीप स्वामी को श्रद्धांजलि दी गई| वही सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामप्रताप जादू लक्ष्य स्वामी के नेतृत्व में जगह जगह लावारिस गायों के लिए चारा डलवाया गया| तथा पिलानी सड़क मार्ग पर स्थित संतोष नाथ आश्रम में गौशाला में गायों को 21किलो गुड़ खिलाया गया| तथा गायों के चारे के लिए महंत संजय नाथ को 21सो रूपये प्रदान किए| वही ढाणी मोजी मे बालाजी मन्दिर मे 1100 रूपये प्रदान किए |इस मौके पर सेवानिवृत्त अध्यापक रामप्रताप जांदू ,विकास जांदू ,अनिल, जांदू सुनील जैतपुरा,आनंद जांदू रविंदर खरसु, आशीष जांदू, विजेंद्र खरसु नवीन जांदू उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ