Type Here to Get Search Results !

जय किसान आंदोलन द्वारा सोमासर में किसान महापंचायत आयोजित

 


सरदारशहर। मुन्नालाल राव 


जय किसान आंदोलन के तत्वावधान में ग्राम सोमासर में  जयपुर संभाग के अध्यक्ष कैलाश यादव , जय किसान आंदोलन के प्रवक्ता गोपाल तिवारी, जयपुर जय किसान अध्यक्ष विमल कुमार यादव, जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी के सानिध्य में किसान महपंचायत का आयोजन हुआ।  जय किसान आंदोलन के प्रवक्ता गोपाल तिवारी ने बताया कि चूरू जिले के अंदर प्रमुख समस्या हाल के समय में बैंक द्वारा किसानों को नोटिस देकर किसानों की जमीन को नीलाम करने तथा कम वोल्टेज और सही समय पर बिजली का न आना, फसल बीमा, एमएसपी पर खरीद नहीं होना आदि समस्याओं को लेकर जय किसान आंदोलन देश के साथ-साथ चूरू के किसानों की लड़ाई प्रमुखता से लड़ेगा। किसान महापंचायत के दौरान तहसील के लिए 15 सदस्य कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें भंवरलाल  को तहसील अध्यक्ष , धनरादास स्वामी को उपाध्यक्ष, राजू नैन मीडिया प्रभारी व तोलाराम को कोषाध्यक्ष के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ