जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गणतंत्र दिवस समारोह — 2026 के आयोजन को लेकर अधिकारियों को सौंपे दायित्व, दिए निर्देश
चूरू, । जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में
गणतंत्र दिवस समारोह- 2026 (26 जनवरी, 2026) की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में जिला मुख्यालय पर होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए समुचित दिशा — निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं तथा गरिमापूर्ण आयोजन सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि समारोह से जुड़े सभी आयोजन प्रभावशाली, गरिमापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से संपादित किए जाएं। सभी अधिकारी-कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें और रूचि लेकर काम करें। अधिकारी समारोह को लेकर की जाने वाली तैयारियों की समुचित मॉनीटरिंग करें और सभी विभागों के समन्वय से गुणवत्तापूर्ण आयोजन सुनिश्चित हो।
उन्होंने समारोह के दौरान आयोजित की जाने वाली झांकी के लिए विभागवार थीम निर्धारित करते हुए पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी के साथ शिक्षा अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम तथा पुलिस, शिक्षा, होमगार्ड, एनसीसी के अधिकारियों को परेड के बेहतरीन आयोजन के संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, ध्वजारोहण, पेयजल, बिजली एवं सफाई व्यवस्था, आपातकालीन सेवाएं, सुरक्षा व्यवस्था, आमंत्रण, आवागमन सहित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एडीएम अर्पिता सोनी ने बैठक कार्यवाही का संचालन करते हुए समारोह के आयोजन को लेकर संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस को सवेरे 9.05 बजे पुलिस लाइन मैदान चूरू में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मार्चपास्ट एवं बैंड वादन, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन के बाद महामहिम राज्यपाल का सन्देश पठन किया जाएगा। इसके बाद शहीद वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति- पत्र भेंट किए जाएंगे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान सीईओ श्वेता कोचर, एसपी सतपाल सिंह, चूरू एसडीएम सुनील कुमार, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, एसीईओ ढाका, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सीडीईओ संतोष महर्षि, तहसीलदार अशोक गोरा, उद्योग महाप्रबंधक उजाला, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ सुनील मेहरा, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक राजेंद्र शेखावत, आईसीडीएस डीडी डॉ नरेंद्र शेखावत, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, डीएसओ अंशु तिवाड़ी, डॉ मंजू शर्मा, डॉ मूलचंद, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, स्काउट सीओ महिपाल तंवर, श्रम निरीक्षक खेमचंद, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ