Type Here to Get Search Results !

दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार



बीदासर । जिले की ग्रामीण क्षेत्र में 9 दिसंबर 2025 को नाबालिक छात्रा की हत्या के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के दौरान चोकाने वाला खुलासा हुआ था। जिसमें नाबालिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छः माह का भ्रूण मिला था जिससे प्रकरण ने नया मोड ले लिया था। नाबालिका मृतका के पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। नाबालिका के दुष्कर्म के मामले में पुलिस को 25 दिनों बाद बड़ी सफलता मिली है। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि नाबालिक छात्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भ्रूण का डीएनए परिक्षण करवाया गया, तथा संदिग्ध व्यक्तियों के डीएनए सैंपल लेकर एफएसएल को भेजे। एफएसएल रिपोर्ट मिलने और गहन जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी कृष्ण उर्फ सुनील जाति मेघवाल को रविवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दुष्कर्म के आरोपी सुनील को सोमवार को चूरू के पोक्सो न्यायालय में पेश किया। वही नाबालिका की हत्या का अभी तक कोई खुलासा नही हुआ है। पुलिस हत्या के दर्ज मामले में गहनता से जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ