Type Here to Get Search Results !

शहरवासियों के लिए रेलवे फाटक बना जी का जंजाल



हर समय यहां रहता है ट्रैफिक जाम

चूरूः ओम कॉलोनी स्थित रेलवे फाटक पर पिछले कई महीनों से रोजाना ट्रैफिक जाम लगा रहता है। लंबे समय तक रेलवे फाटक बंद रहने तथा यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करने के लिए एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी यहां तैनात किया गया है, लेकिन एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी के भरोसे यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं की जा सकती है। चूरू शहर में आने के लिए यही एक मात्र रास्ता है, वह भी बहुत संकरा रास्ता है और कच्चा रास्ता है। ओम कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए ये समस्या जी का जंजाल बन चुकी है। ओम कॉलोनी से रेलवे स्टेशन तक जाने में 10 से 20 मिनट तक लग रहे हैं, और कई बार तो एक घंटा भी लग जाते हैं, जबकि दूरी एक किमी से भी कम है। वहां के स्थानीय निवासियों का कहना है की कई बार दिन में दो-तीन ट्रेनें साथ में आती है तब यहां पर आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक फाटक बंद रहता है जिसके कारण ओम कॉलोनी फाटक से लेकर पूनिया कॉलोनी फाटक तक लंबा जाम लग जाता है। वहीं इधर मुख्य रास्ते पर धर्म स्तूप से ओम कॉलोनी फाटक तक लंबा जाम लग जाता है। जिससे वाहन चालकों और आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ