Pati Patni Aur Woh: गुजरात की काजल पटेल को 15 साल पहले प्यार हुआ. उसने अपने प्यार को मुक्कमल करने के लिए प्रेमी से शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे हो गए. सबकुछ ठीकठाक चल रहा था कि अचानक शादी के डेढ़ दशक बाद उसकी जिंदगी में 'वो' (दूसरी महिला) की एंट्री हो गई. यह महिला उसे बार-बार पति के पास दिखी तो काजल के मन में शक का जहर घुल गया. पति की ईदगिर्द घूमने वाली 'वो' को मरवाने के लिए प्रेमिका से पत्नी बनी काजल जासूस बन गई और फिर अपराधी बन बैठी. यह कहानी लगती जरुर फिल्मी है लेकिन है हकीकत. इस वो को मरवाने के लिए काजल अपने जूलरी को भी दांव पर लगाने के लिए राजी हो गई. उसने इसी जूलरी के बूते अपनी कथित सौतन को मरवाने के लिए किलर को सुपारी दे डाली. किलर अपने मंसूबों में कामयाब होता उससे पहले ही वह राजस्थान की झुंझुनूं पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फिर काजल भी पुलिस की गिरफ्त में आ गई. जानें क्या है पूरी कहानी.
https://ift.tt/mg5rdul from राजस्थान News in Hindi, राजस्थान Latest News, राजस्थान News https://ift.tt/BTNME26
प्यार मोहब्बत और शक की दास्तां, प्रेमिका से पत्नी बनी और फिर की पति की जासूसी
12/22/2025 01:45:00 pm
0
Tags

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ