Type Here to Get Search Results !

सुजानगढ़ पुलिस ने लोक परिवाहन बस को किया सीज, बस चालक मिला शराब के नशे में



सुजानगढ़ (नोगेश कोशिक) बुधवार शाम 4 बजे जानकारी के अनुसार पुलिस ने लोक परिवाहन के चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बस को सीज कर चालक को गिरफतार किया है। सुजानगढ़ थानाधिकारी बेगाराम मीणा ने बताया कि नोखा से सालासर जाने वाली लोक परिवहन बस आर जे 07 पी सी 1881 के चालक इंद्रपाल पुत्र भवरलाल जाति विष्णोई उम्र 38 निवासी सावतसर तहसील डूगरगढ जिला बीकानेर को शराब में मदहोस होकर वाहन चलाता पाया गया ओर बस कि छत पर 20 सवारीयो बैठी थी इस तरह से सवारीयो को परिवहनकर्ता पाये जाने पर व नशा शराब का मेडिकल मुआयना कराके बस को सीज किया गया और वाहन चालक को गिरफतार किया गया हैं। पुलिस मुख्यालय व जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देशअुनसार अभियान चल रहा है जिसके तहत कार्रवाई कि है। ओर आगे भी कार्रवाई कि जारी रहेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ