*राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू के डॉक्टरों ने राष्ट्रीय सेवा हेतु कमांडिंग ऑफिसर को सौंपा पत्र*
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका) जिले के प्रतिष्ठित राजकीय भगवान दास खेतान (बीडीके) अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने राष्ट्रीय आपातकालीन परिस्थितियों में भारतीय सेना के साथ मिलकर सेवा देने के संकल्प के तहत दक्षिण-पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) को औपचारिक पत्र सौंपा है। यह पत्र बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांभू के नेतृत्व में भेजा गया, जिसमें डॉक्टरों ने राष्ट्र सेवा के लिए स्वयं को समर्पित करते हुए सैन्य अभ्यासों और आपातकालीन परिस्थितियों में सक्रिय भागीदारी की इच्छा जताई है।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य सेना के साथ समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के दौरान चिकित्सा सहायता प्रदान करना है। डॉक्टरों ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि वे सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सेवाएं देने को तैयार हैं ताकि संकट की घड़ी में सैनिकों और आमजन दोनों को समय पर चिकित्सीय सुविधा मिल सके।
गौरतलब है कि हाल ही में 7 मई को हुए युद्ध अभ्यास के दौरान आयोजित मॉक ड्रिल में भी बीडीके अस्पताल के डॉक्टरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। इस अभ्यास में डॉक्टरों की तत्परता और सेवा भावना की सभी ने सराहना की। इस मॉक ड्रिल का मकसद युद्धकालीन परिस्थितियों में सेना और नागरिक चिकित्सा संस्थानों के बीच तालमेल को मजबूत करना था।
डॉ. जितेंद्र भांभू ने बताया कि बीडीके अस्पताल हमेशा से सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकारों में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की टीम पूर्ण समर्पण भाव से सेना और प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने को तैयार है। इस कदम से झुंझुनू जिले का नाम भी राष्ट्रीय सेवा के क्षेत्र में और ऊंचा होगा।
इस पहल की जिलेभर में सराहना हो रही है और इसे नागरिक-सैन्य समन्वय के मजबूत होते रिश्ते का प्रतीक माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ