मारवाड़ी युवा मंच मुंद्रा पोर्ट शाखा के संस्थापक अध्यक्ष सुधेश बोला की माताजी के निधन पर एक नई मिसाल पेश की!
5/08/2025 08:10:00 pm
0
मारवाड़ी युवा मंच मुंद्रा पोर्ट शाखा के संस्थापक अध्यक्ष सुधेश बोला की माताजी के निधन पर एक नई मिसाल पेश की! झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका) जिले के मंड्रेला में बोला की ढ़ाणी में रहने वाले गुजरात के मारवाड़ी युवा मंच मुंद्रा पोर्ट के संस्थापक अध्यक्ष सुधेश बोला की पुजनीय माताजी श्रीमती भूरी देवी का निधन बुधवार को हो गया जिसमें रोहिताश गुर्जर डोई ने बताया कि हमारे को गुजरात में मारवाड़ी के नाम से अलग पहचान दिलाने वाले मार्गदर्शक बड़े भाई सुधेश बोला जी की पुजनीय माताजी श्रीमती भूरी देवी का निधन बुधवार को हो गया जिसका हम सबको बहुत दु:ख है और मैं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं साथ ही सबसे बड़ी पहल यह है कि पर्यावरण जागरूकता के लिए सामाजिक कुरीतियां को बंद करके एक नई शुरुआत करके जो बैठक में शामिल होने वाले प्रत्येक सदस्य को अशोक का पेड़ देकर एक नई मिसाल पेश कर रहे हैं जिसके लिए जितनी प्रसंशा की जाएं उतनी ही कम है और गुजरात के मुंद्रा पोर्ट में मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में अलग अगल सेवा करके एक मिसाल बना रखी है और मारवाड़ी लोगों के नाम से एक अलग पहचान बना रखी है जरूरत मंद की हर समय सेवा करते रहते हैं इस मौके पर प्यारेलाल बोला भूतपूर्व सरपंच तिगायस पंचायत,मोहर सिंह बोला, डॉ सुभाष बोला,राजेंद्र गुज्जर,महिपाल मीणा,सुलतान,अमरसिंह,रोहिताश गुर्जर सरपंच प्रत्याशी छापोली आदि मौजूद रहे!

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ