Type Here to Get Search Results !

एक परीक्षा आपका भविष्य तय नहीं कर सकती :- महला राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय आबूसर में कॅरियर मेले का आयोजन किया गया!

एक परीक्षा आपका भविष्य तय नहीं कर सकती :- महला 
 राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय आबूसर में कॅरियर मेले का आयोजन किया गया!

झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका) मेले में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) उम्मेद सिंह महला,अध्यक्षता प्राचार्य मीना विशिष्ट अतिथि जिला साक्षरता अधिकारी योगेंद्र सिंह राजकीय पॉलिटेक्निकल कॉलेज के प्राचार्य मोतीलाल आलड़िया,सहायक आचार्य अविनाश मील,प्रदीप ईशरवाल,केशर देव,नीरज कुलहरी,जसवंत सिंह,बलवीर सिंह थे!

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी महला नें कहाँ कि आजकल बच्चे औऱ अभिभावक कॅरियर के प्रति सजग है और सरकार भी काउंसलिंग कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चो का सहयोग कर रही है लेकिन बच्चे आजकल एक परीक्षा में असफल होते ही मौत को गले लगा लेते है आत्महत्या कर लेते है यह गलत बात है क्योंकि एक असफलता आपका भविष्य तय नहीं करती है इसलिए विधार्थियो को मानसिक रूप से मजबूत बनना होगा!

इस अवसर पर अन्य वक्ताओं नें भी अनेक क्षेत्र में कॅरियर कि जानकारी दी!

विधार्थियो नें भी मॉडल के माध्यम कॅरियर कि जानकारी प्रस्तुत की!

प्राचार्य मीना नें सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ