पैदल मार्च निकालकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
, बिजली -पानी और कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को घेरा
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका)बिजली-पानी और कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर झुंझुनू गिडानिया ब्लॉक के सयुक्त तत्वाधान झुंझुनूं में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले कांग्रेसी कार्यकर्ता मान नगर स्थित कार्यालय में एकत्रित हुए। वहा से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस युवा नेता अमित ओला ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, प्रदेश में बिजली-पानी से लेकर कानूनी व्यवस्था चौपट हो गई है। इस भीषण गर्मी में गांव व छोटे कस्बों में अघोषित रूप से 4 से 8 घंटे तक की बिजली कटौती की जा रही है और अब भाजपा सरकार ने बिजली के बिलों के फिक्स चार्ज बढ़ाने का फैसला किया है। यह आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने का जन विरोधी फैसला है। जब बिजली की आपूर्ति नही हो रही तो सरकार किसी बात की वृद्धि कर रही है। सरकार इस फैसले को वापस ले।
पानी के लिए भी प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई है। कानून व्यवस्था भी पूरी तरह चौपट हो गई है। बदमाश बेखोफ नजर आ रहे है। पूरे प्रदेश में दुष्कर्म, हत्या लूट, अपहरण, चैन स्नैचिंग जैसे गंभीर घटनाएं लगातार सामने आ रही है। प्रदेश की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से झुंझुनू एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया गया।
इस दौरान जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष खलील बुड़ाना गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, , झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली,पूर्व चेयरमैन तयब अली, उपसभापति राकेश झाझड़िया, मोहर सिंह सोलाना विद्याधर जयानी रामनारायण कुमावत मण्डल अध्यक्ष राकेश राहड, नाहर सिंह गुर्जर सुदेेश मुमताज कबाड़ी ताराचंद सैनी अब्दुल्ला अगवान प्रवक्ता उमर कुरैशी आजम भाटी प्रेम कसवा, जगदीश सिहाग, करणीराम मास्टर, महमूद अली सयद, उमराव सिंह, पार्षद युनुस रहमानी, साजीद, रियाज चायल,जुल्फीकार खोखर, , सलीम कबाड़ी, जुबेर सैयद सलीम चेजारा मण्डल अध्यक्ष मदन सैनी लालचन्द सैनी इलियास सीताराम महबूब अली अदनान, कैलाश कुमावत राकेश झाझडिया रमेश कुलहरी बिबासर मुराद खान राजकुमार तोफीद सयद, सुभाष अल्हा सदरूदीन ठेकेदार संदीप बुडानिया रमेश ओला आनंद ओला सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ