Type Here to Get Search Results !

हाजी एवं सन्त देश में हक़ व इंसाफ़ का माहौल कायम करें-जाकिर झुंझुनुवाला

हाजी एवं सन्त देश में हक़ व इंसाफ़ का माहौल कायम करें-जाकिर झुंझुनुवाला                       
जनहित एकता समिति ने हाजियों व सन्त समाज का सम्मान कर पेश की मिशाल                                  

झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका)जनहित एकता समिति द्वारा आयोजित हाजी व सन्त समाज का सम्मान समारोह समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला की अध्यक्षता में आज सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर भवन में राष्टगान के साथ आगाज हुवा जिसमे सभी हाजियों का एवं सन्त समाज का शॉल पहनाकर सम्मान किया गया जिस तरीके से झुंझुनूं के वीर सीमा पर जाकर देश सेवा में सबसे आगे हैं शिक्षा में पहले पायदान पर हैं उसी तरीक़े से इंसानियत का पैगाम देने में भी झुंझुनूं के लोग हिन्दू मुस्लिम एकता में भी देश मे अव्वल दर्जा रखते हैं इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुवे समिति अध्यक्ष कार्यक्रम आयोजक जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद साहब ने कहा था कि आप सभी धर्मों के लोगो से मोहब्बत के साथ पेश आया करो इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही होता हैं जिस इंसान ने किसी के मन को खुश कर दिया मानो उसने अल्लाह को खुश कर दिया देश मे अमन व शान्ति के लिये सभी धर्मों का सम्मान खुले मन से करे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने सबरी के झूठे बेर खाकर यही संदेश दिया था कि हर दीन दुःखी से मुहब्बत करो व भगवान श्रीकृष्ण जी ने सुदामा को गले लगाकर हमे संदेश दिया था कि इंसानियत की क़दर करो जाकिर झुंझुनुवाला ने सभी हाजियों व सन्त समाज से मुल्क में हक,इंसाफ़,शान्ति सौहार्द व सदभावना का माहौल कायम रखने की दुआ व प्रार्थना करने की गुजारिश की,इस अवसर पर मुख्यातिथि श्री कैलाश नाथ महाराज ने कहा कि हमारा देश फिर से सोने की चिड़िया बने उसके लिये हम सब 36 कौमो को एक ही थाली में खाना होगा सभी हाजी व सन्त समाज से गुजारिश हैं कि देश की तरक्क़ी के लिये दुआ व प्रार्थना करे हमारे देश शान्ति सौहार्द व सदभावना कायम रहे इस मौके पर संबोधित करते हुवे अतिविशिष्ट चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज ने हाजियों को बधाई देते हुवे कहा कि आप लोग खुशनसीब हो जिनको अल्लाह ईश्वर ने अपने घर की जियारत का मौका दिया हैं ऐसे कार्यक्रमों से समाज मे एकता की भावना के साथ साम्प्रदायिक सौहार्द का माहौल बनता हैं,हाजियो व संतो को सम्मानित करते हुवे कमरुद्दीन दरगाह गद्दीनशीन एजाजुलनबी ने कहा कि हमारे देश में सभी धर्मों के लोगो के खून में संस्कार व संस्कृति एकदूसरे को गले लगाने की रही हैं इसलिए तो राम व रहीम देश की दो आँखे हैं भारत जैसा देश पूरी दुनियां में नही हैं जहाँ सभी धर्मों का सम्मान एक ही मंच पर होता हैं विशिष्टतिथि पीर दीन मोहम्मद गद्दीनशीन बगड़ दरगाह ने कहा कि भारत की गंगा जमुना तहज़ीब पूरी दुनियां में मिशाल हैं आजादी के इस महीने में हम उन सभी धर्मों के लोगो को याद करते है जिन्होंने भारत को आजाद करवाने के लिये अपनी शहादत दी,विशिष्टतिथि इस्कॉम फाउडेशन अध्यक्ष इस्पाक अली खां ने कहा कि धर्म हमारी पहचान के लिये हैं लेकिन हम भारत के लोग इंसानियत की पूजा करते है,कॉंग्रेस नेता संदीप सैनी ने कहा कि हाजी व सन्त भगवान के प्यारे बन्दे हैं इसलिए दोनों धर्मो के लोग भारतीय समाज को मजबूत करने का काम करे सम्मान समारोह में विशिष्ठअतिथि सफी खां टीटी संतोष हाकिम,जिला वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष इक़बाल गागियासर,समाजसेवी मुबारिक पहाड़ियांन, ख़्वाजा आरिफ,मंड्रेला पूर्व सरपंच अजीज खां, मनवार दीवान चोपदार,ईदगाह कमेटी अध्यक्ष खादिम खोखर,पीसीसी सदस्य सलीम सिगड़ी,मुफ्ती इमरान,मौलाना शेर मोहम्मद, अलसीसर सरपंच हारून भाटी,फतेह मोहम्मद,सूबेदार इकराम खां,भवानी सिंह शेखावत,भवरलाल निर्वाण,जिला हज कमेटी अध्यक्ष मतलब चायल सहित सभी अतिथियों ने सबसे पहले हज सेवक सुभाष वर्मा का पांच हजार रुपये व शॉल पहनाकर सम्मान किया सन 2024 के 72 हाजियों व हाजनों का एवं संतों का  शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर जहांगीर लुहार,अब्बास सैयद,जुबेर जुबी,यावर कुरैशी,आरिफ भारू, पार्षद आज़म भाटी,पार्षद मकबूल,पार्षद जब्बार फुलका, भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शौकत चौहान,भवरलाल नेण, सफीक खां,नदीम खां,रियाजत अली,दानिश खान सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन आरिफ आफू ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ