Type Here to Get Search Results !

ABVP का नगर अभ्यास वर्ग संपन्न*

*ABVP का नगर अभ्यास वर्ग संपन्न*

खबरों में जुड़े रहने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 
https://chat.whatsapp.com/CBrHweb870x5bcAms2EsRA

https://chat.whatsapp.com/Ei2CZFEqkFN7gFMrdcCqsU

https://chat.whatsapp.com/DLAN0UNXlWdJWDYfqhwwSn

झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उदयपुरवाटी का नगर अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ पूर्व नगर मंत्री प्रदीप सैनी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नगर अभ्यास वर्ग दो सत्रों में संपन्न हुआ 
     प्रथम सत्र में जिला संयोजक पंकज तंवर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। आज विद्यार्थी परिषद् न केवल भारत का ही नही अपितु विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।
    दूसरे सत्र में नगर इकाई की घोसणा की जिसमे कर्मवीर सिंह कल्याण को नगरमंत्री , हितेश वर्मा , प्रियंका सैनी , राहुल सैनी , रोहित शर्मा को नगर सहमंत्री , भूपेंद्र सिंह को SFD संयोजक नितु सैनी को सहसंयोजक , निकिता सैनी को SFS संयोजक पूजा सैनी को सहसंयोजक , अशोक कल्याण को कलामंच संयोजक भरत कुमावत को सहसंयोजक , यसपाल सिंह को खेलगतिविधि संयोजक , संदीप कुमावत को कार्यलय मंत्री , विजय शर्मा को सोशल मीडिया संयोजक एव दीपक ,उजाला कुमावत , मीना सैनी , कंचन सैनी , प्रिया कटारिया , मोनिका सैनी , करिश्मा गुर्जर , अरविंद मीणा, बबलू सैनी को नगर कार्यकारिणी का दायित्व दिया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ