झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका) झुंझुनू मे स्वास्थ्य विभाग और सहायक औषधि नियंत्रक की संयुक्त कार्रवाई,
बगैर एलोपैथिक डॉक्टर के चल रहे ज़म ज़म अस्पताल को पकड़ा,
अफसाना जोहड़ के पास संचालित इस अस्पताल को बीएससी नर्सिंग कर्मी,ANM चला रहे थे अस्पताल संचालक इमरान चला रहा था अस्पताल, सहायक औषधि नियंत्रक टीम ने अस्पताल में दवाइयो को किया सीज , आरोपियों के खिलाफ विभाग दर्ज कराएगा रिपोर्ट, डॉ राजकुमार डांगी के निर्देश बीसीएमओ और औषधि नियंत्रक टीम ने की अस्पताल पर कार्रवाई

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ