विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं अधिवक्ता धीरज कुमार तथा तालुका विधिक सेवा समितियों द्वारा झुंझुनं जिले में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि एक स्वस्थ पर्यावरण ही पृथ्वी के असंख्य जीवों और मानवों को जीवन जीने योग्य वातावरण प्रदान करता है अतः हमें इसकी सुरक्षा एवं विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। पर्यावरण की पहली कड़ी मनुष्य है तथा मानव जाति को ही पर्यावरण के संतुलन बनाने की पहल करनी चाहिए। एक स्वस्थ शरीर स्वस्थ पर्यावरण से जुड़ा है। अतः हमें पेड़ लगाने चाहिए। इस दौरान धीरज कुमार द्वारा उपस्थित व्यक्तियों एवं अन्य लोगो को लगाये गए वृक्षों को समय पर पानी देने एवं उनका बराबर ध्यान रखने की अपील कर कहा कि यदि हम पौधों को अपने परिवारजन के रूप में देखते है तो कुछ वर्षों में हमें स्वच्छ वायु के साथ ही स्वच्छ मन एवं तन भी प्राप्त होता है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ