*विश्व पर्यावरण दिवस मनाया*
किया सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति का संकल्प
खारियाबास(चंद्रकांत बंका)विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आज युवा भारत मातृभूमि अभ्यूदय इकाई भगतसिंह नवयुवक मण्डल संस्थान की ओर से खेल मैदान में नियमित योग कक्षा में वर्षा ऋतू में अधिकाधिक वृक्षारोपण के साथ ही सिंगल युज प्लास्टिक की जगह कपड़े के थेलो का प्रयोग तथा पैकेड समान के वैपर्स से इकॉब्रिक निर्माण के संकल्प के साथ मनाया
जिला ग्राम विकास गतिविधि के जिला संयोजक आयुष योग प्रशिक्षक योगाचार्य नरेंद्र भारतीय ने पर्यावरण संरक्षण गीत प्रस्तुत करते हुए भूमि सुपोषण अभियान की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला
युवा टोली के संदीप जाखड़,संजीव,मास्टर वीरेंद्र मेघवाल,पवन मोहता,मनोज भाटी,आदित्य मेलूसर,अमन निमिवाल,आर्यन,संजय, अंकित,अमित जाखड़,इंदु-आशिश स्वामी,योगेश गोस्वामी आदि ने भूमि सुपोषण,पर्यावरण संरक्षण संवर्धन की शपथ ली और महापुरुषों के सपनों का एक स्वच्छ समृद्ध स्वस्थ भारत बनाने के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि मानकर समाज निर्माण के सृजनात्मक रचनात्मक गतिविधियों में बढ़चढ़कर भागीदारी का संकल्प लिया।
संस्थान की ओर से सभी युवाओं को ओषधिय गिलोय व नागदौन पादप की टहनी तथा वैदिक साहित्य स्वाध्याय के लिए प्रदान किया गया
सभी उपस्थित युवाओं ने भारत माता की जय, वन्देमातरम,इंकलाब जिंदाबाद के जयघोष लगाए ।।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ