Type Here to Get Search Results !

एक ही घर से राजपुरा की दो बेटियां बनीं डॉक्टर ----

एक ही घर से राजपुरा की दो बेटियां  बनीं डॉक्टर ---- 

राजपुरा लक्ष्मणगढ़ ( चंद्रकांत बंका):  हाल ही में जारी नीट यूजी परीक्षा में ग्राम राजपुरा की बेटी अनुप्रिया पूनिया ने 720 में से 676 अंक प्राप्त कर अपने परिवारजनों व  ग्रामवासियों का मान बढ़ाया ।  अनुप्रिया की बड़ी बहन सुप्रिया पूनिया भी राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज, उत्तर प्रदेश से एम.बी.बी.एस अन्तिम वर्ष की छात्रा व यू -ट्यूबर भी है जिसके  अपने चैनल सुप्रिया पूनिया एम. बी .बी. एस पर लगभग एक लाख सब्सक्राइबर हैं!वहीं बेटियों के पिता ओमप्रकाश पूनिया भी राउमावि अलखपुरा गोदारान में व.अ.गणित पद पर कार्यरत हैं एवं माता विनोद देवी गृहिणी है, बालिका ने  अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत व गुरू जनों के मार्गदर्शन व दादी सिणगारी देवी का आशीर्वाद,अपने माता-पिता के संघर्ष एवं परिवार को दिया है। अनुप्रिया,सुप्रिया एवं उनके माता पिता ने इस परिणाम से समाज में एक प्रेरणादायक संदेश दिया है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ