Type Here to Get Search Results !

महात्मा गांधी नरेगा से जिले भर में लगेंगे दो लाख पौधे, सीईओ अम्बा लाल मीणा ने दिया लक्ष्य

महात्मा गांधी नरेगा से जिले भर में लगेंगे दो लाख पौधे, सीईओ अम्बा लाल मीणा ने दिया लक्ष्य

(जिला परिषद् के सीईओ अम्बा लाल मीणा ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश)

झुंझुनू:- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक पावर प्रोजेक्ट के माध्यम से गुरूवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्बा लाल मीणा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में सीईओ मीणा ने विकास अधिकारियों एवं सहायक अभियंताओं सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा नरेगा योजना के माध्यम से दो लाख फलदार और छायादार पेड़ लगाने का लक्ष्य आपको दिया गया है।
15 जुन तक शत प्रतिशत उनके लिए खड्डे तैयार किए जाने हैं। मानसून आने पर जिले भर में लक्ष्य के अनुसार उनमें पौधा रोपण कार्य किया जाना है, का कार्य सुरु करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुला रख कर नरेगा मै नए कार्य स्वीकृति के प्रस्ताव शनिवार ओर रविवार तक जिला परिषद में भिजवाया जाना सुनिश्चित करे। जिससे सोमवार को स्वीकृतिया जारी करवाई जा सके।

भीषण गर्मी में महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों के लिए आवश्यक छाया ,पानी, दवाई सहित अन्य सभी सुविधाएं कार्य स्थल पर नहीं पाए जाने पर संबंधित कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 
उन्होंने कहा कि तकनीकी अधिकारी नियमित रूप से कार्यों का निरीक्षण करें। 
प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन में भूमिहीन लाभार्थी के लिए जगह का चयन कर इन्हें लाभान्वित करने का कार्य प्राथमिकता से किया जावे। 

मनरेगा से संबंधित विभिन्न मापदंडों की समीक्षा करते हुए जिओ टेग, समयबद्ध भुगतान एवं रिजेक्ट पेमेंट से संबंधित कार्यवाही दो दिवस मे करने के निर्देश दिए। 5 से 12 जून 24 तक चल रहे स्वच्छ हरित गांव सप्ताह में सोखता गड्ढों, वर्मी/नाडेप कम्पोस्ट पिट, अपशिष्ट पदार्थ का पुन: उपयोग और गैर बायोडिग्रेडेबल कचरे से पुनर्चक्रण करने के लिए जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों की सहभागिता से किए गए कार्यों की वीडियो/फोटो बनाने के बारे में निर्देश दिए।

बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पन्द्रहवा वित व चौदहवां वित्त आयोग योजना, पंचम व षष्ठम वित्त आयोग, राजीव गांधी जल संचय, विलेज मास्टर प्लान, अटल भू-जल योजना सहित जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर समयबद्ध कार्य पूर्ण करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक में एसीईओ महेन्द्र कुमार,  अधीक्षण अभियंता मनोज, अधिशाषी अभियंता विजेंद्र सिंह ढाका, कृष्ण कुमार बाबल, सहायक अभियंता सुखबीर सिंह, मीनाक्षी, स्नेहा, समन्वयक अजीत सिंह बिजारणिया, श्याम प्रकाश, सुमन चौधरी ,संजय योगी सहित सभी पंचायत समितियों से विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता, ब्लॉक समन्वयक सहित अनेक कार्मिक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ