झुंझुनूं (चंद्रकांत बंका) । जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने बुधवार को मुकुंदगढ़ कस्बे का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने मुकुंदगढ़ सीएचसी के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से उपलब्ध चिकित्सा एवं सुविधाओं की जानकारी ली गई। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए चिकित्सालय में बनाए गए हीटवेव वार्ड तथा उपलब्ध सुविधाओं को देखा गया। चिकित्सालय में डिलीवरी बहुत ही कम हो रही है इस क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी को जिले की सभी सीएचसी पर डिलीवरी की संख्या बढ़ाने हेतु गायनाकोलोजिस्ट चिकित्सकों को निर्देशित करने हेतु कहा गया। मरीजों एव आगन्तुकों के लिए नई कुर्सियों/ बैंचेज लगवाने के निर्देश दिए गए। चिकित्सालय में अन्य व्यवस्थाएं सामान्य पाई गई।
*श्री अन्नपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण*
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने मुकंदगढ़ व मुकुंदगढ़ मंडी में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोइयों का भी निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की एवं भोजन को सही तरीके से पकाने के निर्देश दिए । जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की मुकुंदगढ़ के अंबेडकर भवन में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई को अन्य किसी भवन में स्थानांतरित किया जाए ताकि इस भवन का उपयोग अन्य कार्यों में किया जा सके ।
*गंदे पानी का स्थाई समाधान करने दिए निर्देश*
भ्रमण के दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा मुकुन्दगढ मण्डी में गन्दे पानी की निकासी समस्या से अवगत करवाया गया। मौके पर उपस्थित उपखण्ड अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी से समस्या के निवारण के लिए चर्चा की गई। अधिशाषी अधिकारी द्वारा अवगत करवाया कि मुकुन्दगढ में ड्रेनेज समस्या के स्थाई समाधान के लिए 5 करोड़ की डीपीआर बनाई जाकर रूडसिकों को स्वीकृति हेतु भिजवाई गई है। जिला कलक्टर द्वारा वर्तमान में नियमित रूप से गन्दे पानी को लिफट कर टेंकर के माध्यम से निकलवाने के निर्देश दिए गए। स्थानीय निवासियों द्वारा क्षेत्र में अवेध बूचडखाने संचालित होने की शिकायत पर जिला कलक्टर द्वारा उपखण्ड अधिकारी नवलगढ तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी को इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
वार्ड नं. 11, मुकुंदगढ़, गंदे पानी की समस्या को लेकर वार्ड वासियों द्वारा अवगत करवाया कि मुख्य सडक से ढलान में होने के कारण वार्ड में गन्दे पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिला कलक्टर द्वारा निर्देश दिए कि एकत्रित गन्दे पानी की निकासी हेतु स्थायी समाधान तलाश करें। साथ ही समय-समय पर गन्दे पानी में दवा डलवाई जावे, ताकि मच्छर इत्यादि नही पनपे ।
मुकुन्दगढ, वार्ड नं. 24 रैगर मोहल्ला के वार्ड वासियों द्वारा अवगत करवाया कि मोहल्ले में रंगरेज परिवारों के द्वारा कपडा रंगाई का कार्य किया जाता है जिसका वेस्ट वाटर मोहल्ले में ही खाली प्लोट में एकत्रित हो रहा है पानी कैमिकल युक्त होने के कारण परेशानी होती है। अधिशाषी अधिकारी द्वारा अवगत करवाया कि मोहल्ले में पानी निकासी के लिए पम्पिंग सिस्टम बनाया हुआ है जिसके द्वारा प्रतिदिन गन्दे पानी को लिफट करके पाईप के माध्यम से दूर भेजा जा रहा है। जिला कलक्टर द्वारा जहां पानी भरता है वहां पर तारबन्दी करवाने के निर्देश दिए गए, ताकि कोई जन हानि अथवा पशु उस स्थान पर नही जावे। साथ ही निर्देश दिए कि रंगरेज परिवारों को इस संबंध में पालिका स्तर पर मीटिंग आयोजित कर समझाईस के प्रयास किए जावे कि वे यह कार्य अन्यत्र स्थान पर करने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान नवलगढ एसडीएम जयसिंह एवं मुकुंदगढ़ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ