Type Here to Get Search Results !

मनोज मील ने संभाला चूरू जिला आयोग का अतिरिक्त कार्यभार

मनोज मील ने संभाला चूरू जिला आयोग का अतिरिक्त कार्यभार

झुंझुनूं, 5 जून। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं के अध्यक्ष मनोज मील ने चूरू जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का भी कार्यभार बुधवार को संभाल लिया है। गौरतलब है कि राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे। वे चूरू जिला आयोग का न्यायिक, प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्य संभालेंगे। इस मौके पर जिला आयोग सदस्या संतोष मासूम व सुभाषचंद्र, चूरू के सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि मनोज मील ने प्रदेश में सर्वाधिक प्रकरणों के निस्तारण करने का रिकॉर्ड पिछले साल बनाया था। वहीं चूरू में 5486 प्रकरण लंबित चल रहे हैं, ऐसे में जिला आयोग में मौजूद अधिवक्तागणों ने प्रकरणों के जल्द निस्तारण की उम्मीद जताई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ