Type Here to Get Search Results !

असम के राज्यपाल कटारिया के आगमन पर आयोजित हो रहे अभिन्दन समारोह के पोस्टर का विमोचन

 


समाजसेवी सगठनों,जनप्रतिनिधियों जहित गणमान्य लोगों को दे रहे है न्यौता

 रिपोर्टर नरपत माली

बालोतरा।चम्पालाल बांठिया चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक गुलाबचंद कटारिया के असम के महामहिम राज्यपाल बनने के बाद प्रथम बार

बालोतरा पधारने पर आयोजित हो रहे अभिनंदन समारोह के पोस्टर का विमोचन व आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।

ट्रस्ट ट्रस्टी व आयोजित समिति के पदम गौड ने बताया कि ट्रस्ट के संरक्षक गुलाबचंद कटारिया के असम के महामहिम राज्यपाल बनने के बाद प्रथम बार क्षेत्र में आगमन पर 15 मई को शहर के जुरी रिसोर्ट पर आयोजित नागरिक अभिन्दन समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमे पोस्टर व आमंत्रण पत्र का विमोचन कर अलग अलग ग्रुप द्वारा समाज सेवी संस्थाओं,जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोगों को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया जा रहा है।

ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी पदम महाराज ने निमंत्रण देते हुए बताया कि कटारिया जी को असम के राज्यपाल बनानां राजस्थान के लिए गौरव की बात है उनके राज्यपाल बनने के बाद प्रथम बार आगमन पर प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है।ट्रस्टी कमलेश सकलेचा ने स्वयंसेवी संस्थाओं को आमंत्रण देते हुए कार्यक्रम में आने का आव्हान किया।आयोजित समिति के सदस्य डूंगर देवासी व उमेश सोनी ने विभिन्न समाजों के सगठनों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण देकर कार्यक्रम में शिरकत करने का न्यौता दिया। सदस्य सत्यजीत सिंग राठौड ने पचपदरा साल्ट में गणमान्य लोगों को निमंत्रण पत्र देकर कटारिया के आगमन पर आयोजित हो रहे अभिनंदन समारोह में भाग लेने का आव्हान किया।इस दौरान ट्रस्टी कमेलश सकलेचा,पदम महाराज,घनश्याम खारवाल, विनीत सिंह, प्रेम प्रकाश भील,जय प्रकाश,अनिल खारवाल,सुरेश कुमार, जगदीश माली,रघुनाथ,अमित सिंह,

दिलीपसिंह खारवाल, दिनेश कुमार,नारायणसिंह

सहित ट्रस्ट के ट्रस्टियों सहित आयोजित समिति के सदस्य अभिन्दन समारोह की तैयारियों में जुटे 

हुए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ